जिस तरह रात को हम घण्टे दो घण्टे सपना देखते हैँ, उस समय हमें वह सब सच प्रतीत होता है, लेकिन जब सुबह उठते हैँ, तो ख्याल आता है कि यह सब झूठ था। इसी तरह यह दुनिया भी दस, बीस, पचास, सौ साल का सपना है। आप कहोगे कि हम तो जाग रहे हैँ। नहीँ...! जिस दिन मौत आयेगी आप कहोगे कि हाय... यह तो सपना था...! इसलिए राम के प्यारों...!
समय रहते अपना काम कर लो।
#जय_श्री_राम 🙏🚩
#शुभ_प्रभात_वंदन 🙏🚩
समय रहते अपना काम कर लो।
#जय_श्री_राम 🙏🚩
#शुभ_प्रभात_वंदन 🙏🚩
